स्पोर्ट्स
लैंगर ने कहा- ‘कोहली-पुजारा हैं टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच का सबसे बड़ा अंतर’

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने अपनी टीम में विश्व स्तरीय बल्लेबाजों की कमी का जिक्र किया और ध्यान दिलाया कि कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा मौजूदा टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम के लिए अंतर रहे। टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट 137 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का चौथा व अंतिम टेस्ट सिडनी में गुरूवार से शुरू होगा।
लैंगर ने सोमवार को कहा, ‘खुलकर कहूं तो पुजारा और कोहली सीरीज में बड़ा अंतर रहे। पुजारा की औसत 53 जबकि कोहली की औसत 46 की रही। दोनों ही मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में खाता नहीं खोल सके। हमें इससे सीखने को मिला कि उन्होंने हमारा पूरा दबाव अपने अंदर सोख लिया।’

लैंगर ने सोमवार को कहा, ‘खुलकर कहूं तो पुजारा और कोहली सीरीज में बड़ा अंतर रहे। पुजारा की औसत 53 जबकि कोहली की औसत 46 की रही। दोनों ही मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में खाता नहीं खोल सके। हमें इससे सीखने को मिला कि उन्होंने हमारा पूरा दबाव अपने अंदर सोख लिया।’
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने आगे कहा, ‘बल्लेबाजी की यह कला है, है न? दबाव झेलने पर सब निर्भर है। आपको टेस्ट क्रिकेट में काफी समय मिलता है और मुझे लगता है कि हम टी20 विश्व में जी रहे हैं। हर चीज बहुत जल्दी हो रही है और हम स्ट्राइक रेट की बात कर रहे हैं। हमारे लड़के इसे सीख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही इससे सीखेंगे। अगर वह नहीं सीखते तो हमारा प्रदर्शन वैसा ही होगा, जैसा चला आ रहा है।’
लैंगर ने मेलबर्न टेस्ट में हार का कारण पहली पारी में जल्दी ऑलआउट को ठहराया। उन्होंने कहा, ‘मेलबर्न टेस्ट काफी कड़ा था। मैंने कहा था कि पहले ही दिन से कड़ी स्पर्धा होगी और ऐसा हुआ भी। पहली पारी में हम प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसको लेकर काफी निराश भी हैं। अब हमारी कोशिश चौथी पारी में जोरदार वापसी की होगी।’
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर आरोन फिंच संघर्ष करते दिख रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए लैंगर ने कहा, ‘फिंच ने भले ही दो अर्धशतकीय पारियां खेली, लेकिन वह इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं। उसने एक टेस्ट मैच में शतकीय साझेदारी निभाई और इससे हमारी जीत की नींव पड़ी। फिंच अच्छा खिलाड़ी हैं और वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। खुद को फिर से फॉर्म में लाना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है और मुझे लगता है कि अगली बार वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’