लैंडिंग से पहले विमान से गिरा शख्स, गयी जान
लंदन : विमान से गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह शख़्स लंदन के एक रिहायशी इलाक़े के बगीचे में गिरा और मृत पाया गया. शख्स कीनिया से लंदन जा रही फ़्लाइट में लैंडिंग वाली जगह पर छिपकर सफ़र कर रहा था. प्लेन में लैंडिंग गियर से मतलब है पहियों और पार्ट्स के सेट की वो जगह जो लैंड करते वक़्त खुलते हैं. हीथ्रो एयरपोर्ट पर जैसे ही विमान लैंड करने वाला था कि वो नीचे गिर गया. हीथ्रो एयरपोर्ट से कुछ पहले ही एक रिहायशी इलाक़े में एक बगीचे में गिरने की वजह से इस शख़्स की मौत हो गई. रविवार को इस व्यक्ति का शव क्लैपहैम में स्थानीय समयानुसार दोपहर क़रीब तीन बजकर 40 मिनट पर ऑफ़र्टन रोड पर मिला. पुलिस मानकर चल रही है कि व्यक्ति कीनिया एयरवेज़ के विमान से गिरा है, जिसने नैरोबी से उड़ान भरी थी. वहीं लंदन के एक व्यक्ति ने बताया कि वो अपने बगीचे में धूप का मज़ा ले रहा था तभी कुछ मीटर की दूरी पर वो गिरा. इस व्यक्ति ने अपना नाम ज़ाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि जैसे ही वो गिरा तेज़ आवाज़ आई. इसके बाद मैंने देखा कि एक लाश पड़ी हुई है और बगीचे की दीवारों पर चारों तरफ़ ख़ून ही ख़ून बिखरा था. “ये देखते ही मैं बाहर की तरफ़ चला गया और इतने में कुछ और पड़ोसी आ गए. बुरी तरह डरे हुए थे.” पड़ोसियों ने भी अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि उसने विमान से शरीर को गिरते हुए देखा था.