अन्तर्राष्ट्रीयव्यापार
लैंड रोवर ने लॉन्च की डिस्कवरी स्पोर्ट 2 व 5
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/spor.jpg)
लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट कंपनी की तरफ से भारत में लॉन्च की गई नौवीं गाड़ी है। इस कार में 2.2-लीटर का एसडी4 और टीडी4 इंजन लगे हुए हैं। एसडी4 इंजन से 190पीएस और टीडी4 इंजन से 150पीएस की जबर्दस्त ताकत मिलती है। इसके अलावा इस एसयूवी के कुछ वैरियंट्स में टेरेन रेस्पॉन्स सिस्टम भी दिया गया है।