जीवनशैली

लैक्मे फैशन वीक पर कॉन्फिडेंस से रैंप पर उतरीं प्लस साइज मॉडल्स

इन मॉडल्स ने बताया फैशन फिगर का मोहताज़ नहीं

फिल्म और फैशन इंडस्ट्री में सफल होने के लिए स्लिम बॉडीशेप या जीरो फिगर को एक तरह से ‘मुख्य शर्त’ मान लिया जाता है, ऐसे वक्त में प्लस साइज मॉडल्स ने रैंप पर चलकर इस स्टीरियोटाइप को ठोकर मारी है। लैक्मे फैशन वीक पर जब ये मॉडल्स रैंप पर उतरीं तो देखने वाले देखते रह गए।लैक्मे फैशन वीक पर कॉन्फिडेंस से रैंप पर उतरीं प्लस साइज मॉडल्स
आंखों में कॉन्फिडेंस भरकर चलीं मॉडल्स

मौका था लैक्मे फैशन वीक के स्प्रिंग समर 2018 शो का। इस फैशन शो में 19 साल से लेकर 80 साल तक की प्लस साइज मॉडल्स ने एक साथ कई स्टीरियोटाइप्स को तोड़ने के लिए कदम उठाए।
हर स्टाइल है खूबूसरत, बस कॉन्फिडेंस से कैरी करें

वह चीज जो किसी भी ड्रेस को खूबसूरत बना देती है वह है आपका अपना कॉन्फिडेंस। उसे मुट्ठीभर लें और झोंक दें उनकी नजरों में भी, जो समझते हैं आप किसी से कम हैं।
क्या कहा आपने? उम्र हो गई है!

अगर आप भी उनमें से हैं जिन्हें 35 पार करते ही लगता है कि उनकी उम्र हो चली है तो कितना गलत सोचती हैं आप! आपकी उम्र तो हर साल बढ़ेगी लेकिन उसके साथ अपने फैशन सेंस को घटने की इजाजत न दें।
ये शरीर आपका है और आप बेहद खूबसूरत हैं

आपको बस अपना नजरिया बदलने की देर है। देखिए दुनिया बहुत बड़ी और खूबसूरत है और उससे भी खूबसूरत हैं आप!
अपने शरीर को गर्व के साथ स्वीकारें

आजकल लड़कियां अपने बॉडीशेप को लेकर बेहद कॉन्शस रहती हैं। वह डाइटिंग करती है, जिम जाती हैं और भी जाने क्या-क्या तरीके आजमाती हैं। अपने शरीर का ख्याल रखना अच्छी बात है लेकिन इस चक्कर में अपने अंदर हीन भावना भर लेना बहुत घातक है। अपने शरीर को इज्जत दीजिए और गर्व के साथ चलिए।
वजन के कारण स्टाइलिश कपड़े पहनने से डरती हैं तो…

अगर आप भी अपने वजन के कारण स्टाइलिश कपड़े पहनने से झिझकती हैं तो शायद यह तस्वीर आपकी धारणा बदल दे।

Related Articles

Back to top button