टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
लैमिनेट ना कराएं आधार कार्ड, बरतें ये सावधानियां
लैमिनेट ना कराएं आधार कार्ड, बरतें ये सावधानियां
आधार कार्ड महज एक पहचान पत्र नहीं, बैंकिंग से लेकर अन्य सरकारी सेवाओं के लाभ के लिए अब यह अनिवार्य है। आधार में आपकी बायॉमेट्रिक डीटेल्स के साथ कई निजी जानकारियां है। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) का दावा है कि आधार पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन कुछ सावधानियां भी जरूरी हैं। आइए आपको बताते हैं आधार को सेफ रखने के कुछ उपाय
लैमिनेशन या प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड प्रिंट ना कराएं
आधार कार्ड का लैमिनेशन या प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड प्रिंटिंग ना कराएं। ऐसा करने पर आपके आधार का क्यूआर कोड काम करना बंद कर सकता है या फिर निजी जानकारी चोरी हो सकती है। यूआईडीएआई का कहना है कि ऐसा करने पर आपकी मंजूरी के बिना ही आपकी जानकारी किसी तरह पहुंच सकती हैं।
किसी गैर-अधिकृत व्यक्ति को ना दें आधार
किसी भी गैर-अधिकृत व्यक्ति से आधार नंबर साझा नहीं करना चाहिए। यूआईडीएआई ने आधार कार्ड्स की डिटेल जुटाने वाली अनाधिकृत एजेंसियों को भी चेतावनी दी है।
ओटीपी ना करें साझा
अपने आधार ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) को किसी व्यक्ति या एजेंसी के साथ साझा ना करें। यूआईडीएआई और आधार का कोई प्रतिनिधि आपसे फोन, ईमेल या मेसेज से ओटीपी की मांग नहीं करता है, इसलिए ओटीपी किसी के साथ साझा ना करें।
डिजिटल आधार कार्ड के साथ सावधानी
यूआईडीएआई डिजिटल आधार कार्ड को भी मान्यता देता है। आप आधार को प्रिंट करने के बजाय डिजिटल कॉपी अपने मोबाइल या लैपटॉप में सेव करके रख सकते हैं। यदि आप इसे किसी पब्लिक मशीन पर डाउनलोड कर रहे हैं तो इसकी लोकल कॉपी को डिलीट करना ना भूलें।
मोबाइल नंबर रखें अपडेट
आधार वेरिफिकेशन और अन्य सुविधाओं के लिए इससे अपने मोबाइल नंबर को जरूर रजिस्टर करें। यदि आपने अभी तक अपना नंबर रजिस्टर्ड नहीं कराया है या फिर नंबर बदल लिया है तो निकटतम आधार केंद्र में जाकर इसे अपडेट करा लें। आधार की डीटेल्स लॉक करने के लिए भी आधार में अपका मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए।
लॉक करें आधार का बायॉमेट्रिक डेटाआधार नंबर जारी करने वाला भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण अपनी बायॉमेट्रिक जानकारियां मसलन फिंगरप्रिंट, आंख की पुतली का ऐक्सेस लॉक करने की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि आपके बायॉमेट्रिक डेटा को किसी के द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकेगा।
कहां-कहां इस्तेमाल हुआ आपका आधारआप घर में बैठे-बैठे यह भी पता कर सकते हैं कि आपका आधार नंबर पिछले छह महीने में कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है और कुछ गड़बड़ी नजर आती है, तो आप आसानी से इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।