लॉकडाउन: इस राज्य में बस टिकट बुकिंग अनिश्चितकाल के लिए बंद…
बेंगलुरू: कर्नाटक में सभी बस टिकट बुकिंग को अनिश्चितकाल के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की PRO लता टीएस के मुताबिक सभी बस टिकट बुकिंग को अगले आदेश तक रद कर दिया है। उन्होंने साथ ही जानकारी दी कि सभी बुक हुए बस टिकट को रद कर दिया गया है और उनके पैसे रिफंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जल्द ही सबको पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि सरकार देश में जारी लॉकडाउन को बढ़ाने की तैयारी कर रही है।उन्होंने बताया कि अगले दो हफ्तों के लिए जो लॉकडाउन होगा, वह वर्तमान में लागू लॉकडाउन से अलग होगा और केंद्र सरकार जल्द ही इसको लेकर दिशानिर्देशों की घोषणा करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा कि पीएम ने उन्हें लॉकडाउन पर समझौता न करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के कई सुझाव दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले 1-2 दिनों में सरकार अगले 15 दिनों के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा करेगी।उन्होंने साथ ही कहा कि अगले दो हफ्तों के लिए बढ़ने वाला लॉकडाउन वर्तमान में देश में लागू लॉकडाउन से अलग होगा।कर्नाटक में मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों को सुझाव दिया कि शहरों में रह रहे मजदूरों को गांवों में भेजने के बारे में न सोचें क्योंकि गांव के लोग उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे।