

केंद्र सरकार ने इस अवधि में ई-काॅमर्स कंपनियों को ‘जरूरी सामान’ की आपूर्ति करने की अनुमति दे दी है। अमेजन एवं इसके पार्टनर्स का नेटवर्क भारत में अपने ग्राहकों को आवश्यक सप्लाई लोगों, खासकर सबसे नाजुक वर्ग, जैसे बुजुर्गों एवं सेवाओं की अनुपलब्धता वाले लोगों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। आप घर पर सुरक्षित बने रहें, जिसके लिए आपको अमेज़न आॅर्डर के बारे में जानना जरूरी है।
घर तक आवश्यक सामग्री : आॅपरेशंस एवं डिलीवरी स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए ग्राहकों की सर्वाधिक आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए अमेज़न ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण उत्पादों, जैसे घर के लिए आवश्यक आहार, पैकेज़्ड फूड, हैल्थकेयर, हाईज़ीन, पर्सनल सुरक्षा एवं अन्य उच्च प्राथमिकता वाले उत्पादों को प्राथमिकता दे रहा है। इसका मतलब यह है कि कम प्राथमिकता वाले उत्पाद अमेज़न पर अस्थायी रूप से अनुपलब्ध हैं।

आपका डिलीवरी एसोशिएट सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहा है – डब्लूएचओ के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी एसोशिएट्स को नियमित तौर पर, खासकर बाथरूम का उपयोग करने के बाद, खाना खाने से पहले, नाक साफ करने के बाद, खांसी या छींक आने के बाद साबुन व पानी से कम से कम 20 सेकंड तक अपने हाथ धोने के लिए कहा जा रहा है। सुरक्षित डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए उनसे अपने वाहनों एवं डिलीवरी डिवाईसेस की सफाई भी नियमित तौर से करने को कहा जा रहा है। डब्लूएचओ का निर्देश है कि मास्क केवल उन्हीं लोगों को पहनना चाहिए, जो या तो संक्रमित हैं या जिनमें खांसी, जुकाम या बुखार के कोई लक्षण दिखाई दें, तथा मास्क की सप्लाई पर बेहतर नियंत्रण के लिए वो प्राथमिक रूप से मेडिकल प्रोफेशनल्स या फिर अन्य जरूरतमंद लोगों को मिलने चाहिए। इसलिए जरूरी नहीं है की आपके डिलीवरी एसोशिएट मास्क पहनें।
