टॉप न्यूज़व्यापार

लॉकडाउन: घट रही डीजल की खपत, 1% कम हुई मांग

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन के चलते पेट्रोल-डीजल की मांग/खपत लगातार घट रही है। 2019-20 में डीजल की खपत पिछले वर्ष 2018-19 के मुकाबले एक फीसदी कम हुई है। हालांकि, इस दौरान पेट्रोल की मांग/खपत छह फीसदी बढ़ी है। पेट्रोलियम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस साल भी लॉकडाउन की वजह से पेट्रोल-डीजल की मांग में वृद्धि कम रहेगी।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ के मुताबिक, 2019-20 में कुल 82,579 हजार मीट्रिक टन डीजल की खपत हुई है। जबकि 2018-19 में यह 83,528 हजार मीट्रिक टन थी। वहीं, पेट्रोल की खपत पिछले वर्ष के मुकाबले बढ़ी है। 2019-20 में 29,976 हजार मीट्रिक टन पेट्रोल की खपत हुई। जबकि 2018-19 में 28,284 हजार मीट्रिक टन की खपत हुई थी।

तुलना- दिसंबर में घटी, मार्च में बढ़ी : आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर, 2019 में डीजल की खपत 7,387 हजार मीट्रिक टन थी। जबकि दिसंबर, 2018 में डीजल की मांग 7,389 हजार मीट्रिक टन थी। मार्च, 2020 में डीजल की कुल 5,651 हजार मीट्रिक टन खपत हुई। जबकि मार्च, 2019 में डीजल की मांग 7,459 थी। जनवरी, 2020 में भी मांग/खपत कम हुई।

पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ की मार्च माह की रिपोर्ट के अनुसार डीजल की मांग में कमी कई कारणों से आई है। इसमें मार्च के आखिरी सप्ताह में अचानक लॉकडाउन भी एक बड़ी वजह रहा है। इसके साथ कई दूसरे कारण भी अहम हैं। डीजल की मांग में दिसंबर से लगातार कमी होती रही है।

Related Articles

Back to top button