लॉकडाउन: जून तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 1-2% के बीच रहने की उम्मीद
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/05/untitled-126.jpeg)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के बढ़ने से इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में भारत की जीडीपी वृद्धि एक से दो फीसद के बीच रहने की संभावना है। भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के वी सुब्रमणियन ने सोमवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही में सप्लाई चेन के व्यवस्थित होने और प्रवासी कामगारों के काम पर लौटने और उद्योगों के शुरू होने के बाद अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/05/untitled-126-1024x537.jpeg)
सुब्रमणियन ने कहा कि अनिश्चितता के इस समय में संभावित नौकरी के नुकसान का अनुमान लगाना मुश्किल है। उन्होंने कहा, हालांकि, संचालन दोबारा शुरू होने पर अच्छी कंपनियां बहुत हद तक अपने यहां वर्कफोर्स को बनाए रखेंगी, साथ ही वे कम से कम मजदूरों की छंटनी के बारे कोई कदम उठाएंगी। मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य कमजोर है, जिसका भारतीय निर्यात पर असर पड़ सकता है।
उन्होंने आगे कहा, हालांकि यह समय भारतीय उद्योगों के लिए अपनी रणनीतियों को सुधारने, आधुनिक तकनीकों को अपनाने और वैश्विक बाजारों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार रहने का समय है, क्योंकि कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपने विनिर्माण फैक्टरियों को चीन से बाहर ले जाने पर विचार कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय शहर में प्रवासी श्रमिक बेहतर ढंग से काम कर सकते हैं, साथ ही घरेलू शहरों की तुलना में अच्छी कामकाजी परिस्थितियों, बेहतर जीवनशैली और उचित शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं से उनकी जरूरत पूरी हो जाएगी।
सुब्रमणियन ने कहा कि शेयर बाजार में मौजूदा अस्थिरता भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत मूल सिद्धांतों को नहीं दर्शाती है। बाजार उन निवेशकों की भावनाओं की सवारी करते हैं जो उच्च विकास वाले क्षेत्रों में निकट-अवधि के मुनाफे की तलाश करते हैं।