ज्ञान भंडार

लॉन्च हुआ नया सस्ता 4G स्मार्टफोन, सब कुछ साल भर फ्री

lyf_f8_1478581345165_5822f522e152e-1रिलायंस रिटेल ने अपने धमाकेदार फीचर के साथ Lyf-F8 4जी स्मार्टफोन लांच किया है. Lyf-F8की कीमत 4199 रुपये है. एंड्रॉयड के लेटेस्ट version 6.0.1 Marshmallow से लेस ये स्मार्टफोन भारत भर के सभी रिलायंस रिटेल स्टोर पर मिल सकेगा.

बता दें आपको  Lyf-F8 स्पोर्ट में 4.5 इंच FWVGA (480×854 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले.1 जीबी रैम के साथ इस स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर है.

इस स्मार्टफोन में 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है , जो (128 जीबी तक) microSD कार्ड के माध्यम से विस्तार किया जा सकता है . 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, एलईडी फ्लैश और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ एक बेहतर सेल्फी स्मार्टफोन है .

कनेक्टिविटी के मामले में, Lyf F8 4G वाल्ट, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.0, Micro-USB 2.0, GPS, and 3.5mm ऑडियो जैक कनेक्टिविटी की पूरी सुविधा अपने यूजर को उपलब्ध करा रहा है. 138 ग्राम लाइट वेट के साथ यह स्मार्टफोन दो रंगों में उपलब्ध है – काला और नीला.

यह स्मार्टफोन “Swift Gesture Control” जैसे एडवांस फीचर से लेस है जिसकी सहायता से उपयोगकर्ता कैमरा लॉक स्क्रीन, म्यूजिक प्लेयर, और उपयोग किए गए एप्लिकेशन को सीधा नियंत्रित किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button