![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/04/AKD1.jpg)
मुंबई। फिल्मकार और अभिनेता रजत कपूर की फिल्म ‘आंखों देखी’ का प्रदर्शन 12वें एनुअल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस (आईएफएफएलए) के दौरान लॉस एंजेलिस में किया जाएगा।
रजत फिल्म की इस उपलब्धि को लेकर खासे उत्साहित हैं। आईएफएफएलए का शुभारंभ मंलवार को हो रहा है। रजत ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा ‘‘यदि आप लॉस एंजेलिस में हैं तो नौ अप्रैल को आईएफएफएलए 2०14 में ‘आंखों देखी’ जरूर देखने आएं।’’फिल्म की विषय-वस्तु के लिए सिने बिरादरी में इसकी काफी प्रशंसा हो रही है। आईएफएफएलए एक गैर लाभकारी संगठन है जो भारतीय सिनेमा और संस्कृति को फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से और उभरते फिल्मकारों को प्रोत्साहन देने के माध्यम से बढ़ावा देता है।