उत्तर प्रदेशराजनीति

लोकसभा चुनाव के लिए UP में राहुल गांधी की नई टीम, ये होंगे इसके लीडर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने प्लान को अमली जामा पहना रहे हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष ने देर रात यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर को बड़ी जिम्मेदारी दी. राहुल ने राज बब्बर को उत्तर प्रदेश के चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया है. राहुल गांधी ने देश के सबसे अहम सूबे यूपी का किला फतह करने के लिए कुल छह समितियों के गठन की घोषणा की है. इन 6 समितियों में कुल 92 सदस्य हैं. उत्तर प्रदेश में देश में सबसे ज्यादा लोकसभा की 80 सीटें हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिन छह समितियों के गठन को मंजूरी दी है, उनमें चुनाव समिति, प्रचार अभियान समिति, चुनाव रणनीति और योजना समिति, समन्वय समिति, घोषणापत्र समिति और मीडिया एवं प्रचार समिति शामिल है.

राज बब्बर को 32 सदस्यों वाली इलेक्शन कमेटी की कमान

कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश में अपने सेनापति राज बब्बर पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए हुए उन्हें शक्तिशाली चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया है. इस कमेटी में राज बब्बर समेत 33 सदस्य हैं. इस कमेटी के अहम सदस्यों में है विधानसभा में कांग्रेस के नेता अजय कुमार लल्लू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, पूर्व केन्द्री मंत्री सलमान खुर्शीद और आरपीएन सिंह. इसके अलावा जितिन प्रसाद, सांसद डॉ संजय सिंह, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर, छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया, उत्तराखंड के प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, इमरान मसूद, ललितेश पति त्रिपाठी भी इस कमेटी में शामिल हैं.

राशिद अल्वी घोषणापत्र कमेटी के चेयरमैन

कांग्रेस अध्यक्ष ने सीनियर पार्टी नेता राशिद अल्वी को मैनिफेस्टो कमेटी का चेयरमैन बनाया है. इस कमेटी में कुल 10 सदस्य हैं. इनमें पूर्व मंत्री प्रदीप जैन, पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व एमपी बृजलाल खाबरी, पूर्व विधायक गजराज सिंह और हफीजुर्रहमान, पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल, रिसर्च विभाग के संयुक्त सचिव हर्षवर्धन श्याम, प्रदेश यूथ कांग्रेस (पूर्वी जोन) के अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी और एनएसयूआई पश्चिम जोन के अध्यक्ष रोहित राणा शामिल हैं.

गजराज सिंह के हवाले प्रचार समिति

राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता गजराज सिंह को प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया है. इस कमेटी में उनके अंदर 20 सदस्यों की टीम होगी. इस कमेटी में पूर्व कांग्रेसी विधायक इमरान मसूद, पीएल पुनिया और आरपीएन सिंह को भी जगह दी गई है.

चुनाव रणनीति तैयार करेंगे ये 5 सीनियर नेता

राहुल गांधी ने यूपी में चुनाव की रणनीति तैयार करने का जिम्मा पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को दी है. इसके अलावे इस कमेटी में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, राज्यसभा सांसद डॉ संजय सिंह, सीनियर नेता प्रमोद तिवारी और पूर्व मंत्री रामलाल राही शामिल हैं.

राजीव शुक्ला को मीडिया कमेटी का जिम्मा

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला की अगुवाई में राहुल गांधी ने मीडिया और पब्लिसिटी कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में राजीव शुक्ला के अलावे 10 और सदस्य होंगे. इनमें अहम चेहरे हैं टीवी डिबेट्स में कांग्रेस का पक्ष रखने वाले अखिलेश प्रताप सिंह और नदीम जावेद.

इसके अलावे कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रदेश में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू बने की अगुवाई में समन्वय समिति का गठन किया है. इस कमेटी में उनके अलावा 11 और लोग होंगे.

Related Articles

Back to top button