लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण के लिए मतदान जारी
लखनऊ : तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव 2019 के 13 राज्य और दो केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए 117 सीटों में होने जा रही वोटिंग को लेकर मंगलवार की सुबह से ही मतदाताओं में काफी जोश दिख रहा है। देशभर के मतदान केन्द्रों में लोगों की लंबी लाईन देखी जा सकती है। वे मतदान के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पांच- झंझारपुर, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और खगड़िया क्षेत्रों में इस चरण में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस चरण में दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव, रंजीत रंजन, पप्पू यादव, मुकेश सहनी, सरफराज आलम सहित 82 उम्मीदवारों के राजनीतिक किस्मत का फैसला होना है। मधुबनी जिले के झंझारपुर में जहां 17 प्रत्याशी हैं, वहीं सुपौल में 20, मधेपुरा में 13, अररिया में 12 और खगड़िया में 20 प्रत्याशी सहित कुल 82 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों संभल, मुरादाबाद, रामपुर, एटा, बदायूं, फिरोजाबाद, मैनपुरी, आंवला, बरेली और पीलीभीत में मतदान होगा। यहां मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, पीलीभीत वरुण गांधी, रामपुर से आजम खान और जया प्रदा, फिरोजाबाद से शिवपाल यादव और अक्षय यादव चर्चित चेहरे हैं।
तीसरे चरण में गुजरात (26) और केरल (20) सभी सीटों पर मतदान होगा जहां गांधीनगर से अमित शाह और वायनाड से राहुल गांधी चुनाव मैदान पर हैं। तीसरे चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में गुलबर्गा से मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस), उत्तर कन्नड से केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े (भाजपा) तथा बिजापुर से केंद्रीय मंत्री रमेश जिगजिगानी, येदियुरप्पा के बेटे बी वाई राघवेंद्र (भाजपा) तथा पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा के बेटे मधु बंगारप्पा (जेडीएस) शामिल हैं। 23 अप्रैल को भुवनेश्वर, कटक, पुरी, संबलपुर, क्योंझर और ढेंकनाल लोकसभा सीटों और 42 विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में बीजद के बी महताब, पिनाकी मिश्रा, अरुप पटनायक, भाजपा के संबित पात्रा, प्रकाश चंद्र मिश्रा और अपराजिता सारंगी आदि शामिल हैं। महाराष्ट्र में तीसर चरण के मतदान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे, शरद पवांर की बेटी सुप्रिया सुले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के पुत्र और अहमदनगर से भाजपा के सुजय विखे पाटिल और स्वाभिमान पक्ष के राजू शेट्टी आदि शामिल हैं।