लोकसभा ने दिमागी बुखार की चपेट में आए बच्चों को दी श्रद्धांजलि, सोमवार को होगी इस पर चर्चा
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज विधिवत रूप से शुरू हो गई। नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ और राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद शुक्रवार से दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई। सरकार संसद के इस सत्र के दौरान एक बार फिर तीन तलाक विधेयक को पेश करेगी। इसे महीने की शुरुआत में यूनियन कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। यदि लोकसभा से विधेयक पास हो जाता है कि इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा। यह उस विधेयक की जगह लेगा जिसे गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया गया था। इससे पहले गुरुवार को राज्यसभा में संसदीय मामलों के राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने 10 विधेयक पेश किए थे। जम्मू और कश्मीर (आरक्षण) अध्यादेश को भी राज्यसभा में पेश किया गया था।
Updates:
राज्यसभा में बिहार में दिमागी बुखार के कारण काल के गाल मे समाए बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के लोकसभा में फर्जी खबर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, दुर्भावनापूर्ण इरादे (सोशल मीडिया पर) के साथ प्रकाशित फर्जी खबर न्यूज और जानकारी महत्वपूर्ण विषय हैं और सदन में उन पर चर्चा होनी चाहिए।
राज्यसभा में राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा अटेंशन नोटिस (ध्यान देने योग्य नोटिस) लेकर आएंगे। वह इस नोटिस को बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस के कारण बच्चों की हो रही मौत के मुद्दे पर लाएंगे।
लोकसभा में आज कोल्लम के सांसद एनके प्रेमचंद्रन सबरीमाला मुद्दे पर प्राइवेट मेंबर बिल पेश करेंगे।