टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

लोकसभा में इस बार उठा मोबाइल रेडिएशन से जुड़ा सवाल…

संसद के शीतकालीन का बुधवार को 13वां दिन है। लोकसभा में आज अंतरराष्‍ट्रीय वित्‍तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण विधेयक 2019 पर विचार किया जाएगा और इसे पारित करने की संभावना है।

लोकसभा में मोबाइल टावर से होने वाले रेडिएशन से जुड़ा सवाल उठाया गया जिसके जवाब में सूचना एवं तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘सरकार की सोच स्पष्ट है, हम निजी क्षेत्र का स्वागत करते हैं। लेकिन स्वस्थ प्रतियोगिता के लिए पीएसयू का होना जरुरी है। बीएसएनएल स्ट्रैटजिक संपत्ति है। कहीं बाढ़ या आपदा आती है तो बीएसएनएल अपनी ओर से मुफ्त सेवाएं देता है।’

बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस चीफ ने व्हिप जारी किया है। वहीं अंडमान निकोबार द्वीप समूह में चीन की सेंध मामले पर कोडिकुन्‍नील सुरेश ने स्‍थगन प्रस्‍ताव को नोटिस जारी किया है। बता दें कि बुधवार को भारतीय जलसीमा में चीनी जहाज को देखा गया था। हालांकि इसमें नेवी ने अहम भूमिका निभाते हुए इसे वापस भेज दिया।

Related Articles

Back to top button