लोकसभा में तीन तलाक बिक पेश होते ही सदन स्थगित
आज एक बार फिर मोदी सरकार ने सदन में तीन तलाक को पेश किया है। लेकिन लोकसभा में तीन तलाक बिक जैसे ही पेश किया गया उसके बाद हंगामा मच गया। इसके बाद सदन स्थगित कर दी गई। आपको बता दें कि,तीन तलाक बिल को मोदी सरकार लाई थी। वहीं आज संसद सत्र के 5वेँ दिन भी गहमागहमी देखने को मिली।
संसद के शीतकालीन सत्र के 5वें दिन तीन तलाक पेश
आज संसद का 5वां शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन तलात बिल पेश किया। लेकिन इसके पास किये जाते ही संसद में हंगामा मच गया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बिल के कुछ प्रावधानों का विरोध किया है। थरूर ने कहा कि यह बिल सदन में पेश नहीं होना चाहिए। इसके जवाब में प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी इस बिल के पक्ष में है और तीन तलाक को रोकना बेहद जरूरी है। केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि यह बिल देश हित में हैं और मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए काफी अहम है। अब सददन कुछ देर के लिए स्तगित कर दी गई है। अब देखना होगा कि, क्या आज लोकसभा में बिल पेश हो पाता है या नहीं।
मोदी सरकार लाई थी तीन तलाक पर अध्यादेश
तीन तलाक पर अध्यादेश लाने वाली मोदी सरकार ने लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश किया है। वहीं लोकसभा में अलग अलग मुद्दों पर भाजपा, कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, तेदेपा सदस्यों के हंगामे के कारण शुक्रवार को सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
विज्ञापन। इससे पहले सरकार तीन तलाक बिल को मंजूरी दिलाने में नाकाम रही थी और इसे अध्यादेश के रास्ते लागू कराया था। यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं को एक साथ तीन तलाक के खिलाफ संरक्षण देने के लिए लाया गया है।