लोकसभा सचिवालय में जूनियर क्लर्क के पद पर भर्तियां
जूनियर रिक्रूटमेंट सेल ने लोकसभा सेक्रेटेरिएट के लिए जूनियर क्लर्क के पद पर 31 वैकेंसी निकाली हैं. 16 पद अनारक्षित हैं, 09 पद ओबीसी, 05 पद एसटी और 01 पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. कुल 31 पदों में से 26 पद इंग्लिश स्ट्रीम और 05 पद हिंदी/द्विभाषी स्ट्रीम के लिए है. इस पद के लिए 5200-20200 (पेय बैंड-1)+ ग्रेड पे: 2400 रुपये निर्धारित किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार 9 अगस्त, 2017 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. योग्यता का विस्तृत ब्योरा इस प्रकार है –
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा 40 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश या हिंदी टाइपिंग आना भी अनिवार्य है. चयन के दौरान प्राथमिकता उसे दी जाएगी जिसकी टाइपिंग स्पीड हिंदी व इंग्लिश दोनों में 40 शब्द प्रति मिनट होगी.
इसके अलावा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) या डोएक से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट कंप्यूटर कोर्स वाले आवेदकों को भी प्राथमिकता दी जाएगी.
आयु सीमा
आयु की अधिकम सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है. एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
चयन दो परीक्षा के आधार पर होगा- प्रीलिमिनेरी एग्जाम और मेन एग्जाम. मेन एग्जाम वहीं दे पाएगा जो प्री क्वालिफाई करेगा. प्री एग्जाम केवल क्वालिफाई करना आवश्यक है. उसके प्राप्ताकं फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जाड़े जाएंगे. प्री परीक्षा में जनरल नॉलेज, करंट अफेयर, जनरल इंग्लिश से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. ये सभी प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस वाले होंगे. वहीं मेन एग्जाम में दो पेपर होंगे- पहला एस्से, लेटर व ग्रामर का. दूसरा पेपर टाइपिंग टेस्ट के रूप में होगा. मेन एग्जाम के आधार पर ही फाइनल सेलेक्शन होगा.