लोकायुक्त कार्यालय जा कर धमकी देने के दावे पूरी तरह फर्जी: अमिताभ
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने लोकायुक्त एन के महरोत्रा द्वारा उनके खिलाफ की गयी जाँच के सम्बन्ध में झूठ बोलने का गंभीर आरोप लगाया है। श्री ठाकुर ने महरोत्रा द्वारा की गयी जाँच को उ०प्र० लोकायुक्त एक्ट 1975 और उ०प्र० लोकायुक्त शिकायत नियमावली 1977 की घोर अवहेलना बताते हुए कोर्ट में चुनौती दी थी । जिसपर कोर्ट ने लोकायुक्त को अपना जवाब दाखिल करने को कहा था। उपसचिव ए के सिंघल के माध्यम से दायर अपने जवाब में श्री महरोत्रा ने अपनी जाँच को विधिसम्मत बताया और कहा कि श्री ठाकुर द्वारा जो आपत्ति की गयी थी वह शिकायतकर्ता द्वारा 14 अगस्त के हलफनामे से दूर कर दी गयी । साथ ही उन्होंने कहा कि श्री ठाकुर अपने पिता द्वारा रजिस्टर्ड डाक से भेजे 22 अगस्त के कानूनी नोटिस की अग्रिम प्रति ले कर स्वयं लोकायुक्त कार्यालय पहुँच गए और वहां धमकी दी कि उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर अधिवक्ता हैं और वे श्री महरोत्रा को झारखण्ड तक दौड़ायेंगे.। आज हाईकोर्ट के सामने अपने जवाब में जहाँ महरोत्रा की कानूनी दलीलों को बलहीन बताया है वहीँ उनके लोकायुक्त कार्यालय जा कर धमकी देने के दावे को पूरी तरह फर्जी बताते हुए कोर्ट से इसकी जाँच करा कर महरोत्रा के खिलाफ कठोर कार्यवाही की प्रार्थना की है.।