ज्ञान भंडार

लोकेशन बंद होने पर भी आपको ट्रैक करता है गूगल

जैसा कि आप सभी को मालूम है कि आप का मोबाइल आपकी हर लोकेशन को ट्रैक करने का काम करता है. हालांकि ये माना जाता है कि ऐसा तभी तक संभव है जब तक आप अपने फोन की लोकेशन सर्विसेज ऑन रखते है. एक बार इस सर्विस को बंद करने के बाद आप को ट्रैक करना नामुमकिन हो जाता है. लेकिन हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे है जो इस बात को गलत साबित करती है. अगर आप एक एंड्रॉयड फोन यूजर है तो लोकेशन सेवाएं बंद करने के बावजूद आपको ट्रैक किया जा सकता है. दरअसल गूगल आपकी लोकेशन सेवाएं बंद होने के बावजूद आपको ट्रैक कर सकता है हालांकि ऐसा तब होता है जब आप वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे हो.लोकेशन बंद होने पर भी आपको ट्रैक करता है गूगल

इतना ही नहीं अगर आपके डिवाइस में सिम भी न लगा हो तब भी गूगल आपको आसानी से ट्रैक कर सकता है. आपको बता दें कि गूगल बीते करीब एक साल से ऐसा कर रहा है लेकिन अब सच्चाई सबके सामने आ गयी है. इस मामले पर कंपनी का कहना है कि, इसे जल्द ही बंद कर दिया जाएगा. गूगल द्वारा जारी किये गए एक बयान में कहा गया है कि ‘इस साल की शुरुआत में मैसेज डिलीवरी की स्पीड और परफॉरमेंस को सुधारने के लिए सैल आईडी कोड्स का इस्तेमाल किया जाने लगा था लेकिन गूगल ने यूजर्स को इस बारे में सूचना तक जारी नहीं की थी.’

गूगल के मुताबिक, ‘यूजर लोकेशन से जो डाटा कलेक्ट किया जाता है, उसे किसी के साथ शेयर नहीं किया जा सकता. लेकिन इसके बावजूद यह यूजर्स के लिए सुरक्षित नहीं है. ऐसी स्थिति में अगर आपका फोन हैक हो जाता है तो दूसरे लोग बिना आपकी और गूगल की जानकारी के लोकेशन ट्रैक कर पाएंगे.’

Related Articles

Back to top button