ज्ञान भंडार
लोगों की खून-पसीने की कमाई पर टांका मार रहे हैं पैट्रोल पंप, पेट्रोल भरवाते समय इन बातों का रखें ख्याल

क्या आप जानते हैं कि पैट्रोल पंप वाले कैसे लोगों के खून-पसीने की कमाई में टांका मार रहे हैं..? ऊपर से दिनोदिन महंगा होता पेट्रोल और डीजल भोली-भाली आम जनता की कमर तोड़ रहा है। ऐसे में आपको क्या करना चाहिए आज हम आपको बताने वाले हैं। इससे आपका एक बड़ा फायदा होने वाला है। जी हां, पेट्रोल पंप पर इस्तेमाल की जाने वाली धोखाधड़ी की ट्रिक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं ताकि आप सावधान रहें और ठगे जाने से बच जाएं। कई बार जाने-अनजाने आपने भी इस तरह का धोखा खाया होगा। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…
आधी टंकी होने पर ही पेट्रोल डलवाने में फायदा
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि खाली टैंक में पेट्रोल भरवाने से नुकसान होता है। इसका कारण है कि जितना खाली आपका टैंक होगा, उतनी ही हवा टैंक में मौजूद रहेगी। ऐसे में आप पेट्रोल भरवाते हैं तो हवा के कारण पेट्रोल की मात्रा कम होती जाएंगी। इस बात पर लोगों का ध्यान कम ही जाता है।
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि खाली टैंक में पेट्रोल भरवाने से नुकसान होता है। इसका कारण है कि जितना खाली आपका टैंक होगा, उतनी ही हवा टैंक में मौजूद रहेगी। ऐसे में आप पेट्रोल भरवाते हैं तो हवा के कारण पेट्रोल की मात्रा कम होती जाएंगी। इस बात पर लोगों का ध्यान कम ही जाता है।
रुक-रुक कर चले मीटर तो समझो झोल है
पेट्रोल भरते समय अगर मीटर बार-बार रुक जाता है तो संभल जाएं। यह झोल का संकेत है। इस तरह से पेट्रोल का नुकसान होता है। इसलिए अगर किसी पेट्रोल पंप पर ऐसी मशीन है तो इस मशीन पर पेट्रोल भरवाने से बचें, क्योंकि इसमें आपका ही नुकसान है।
पेट्रोल भरते समय अगर मीटर बार-बार रुक जाता है तो संभल जाएं। यह झोल का संकेत है। इस तरह से पेट्रोल का नुकसान होता है। इसलिए अगर किसी पेट्रोल पंप पर ऐसी मशीन है तो इस मशीन पर पेट्रोल भरवाने से बचें, क्योंकि इसमें आपका ही नुकसान है।
जीरो से स्ट्राट हो मीटर तो ही भरवाएं पेट्रोल
आपको बातों में लगाकर कई बार पेट्रोल पंपकर्मी जीरो तो दिखाए, लेकिन मीटर में आपके द्वारा मांगा गया पेट्रोल का मूल्य नहीं सेट करें।ऐसी स्थिति में सेल्सकर्मी पेट्रोल भरते वक्त टांका मार सकता है। वैसे अब अधिकतर पेट्रोल पंप पर डिजिटल मीटर लगे हैं। इनमें आपकी ओर से मांगा गया पेट्रोल फीगर और मूल्य पहले ही भरा जाता है। इससे पेट्रोलपम्प कर्मी की मनमानी और चीटिंग की गुंजाइश बेहद कम है।
आपको बातों में लगाकर कई बार पेट्रोल पंपकर्मी जीरो तो दिखाए, लेकिन मीटर में आपके द्वारा मांगा गया पेट्रोल का मूल्य नहीं सेट करें।ऐसी स्थिति में सेल्सकर्मी पेट्रोल भरते वक्त टांका मार सकता है। वैसे अब अधिकतर पेट्रोल पंप पर डिजिटल मीटर लगे हैं। इनमें आपकी ओर से मांगा गया पेट्रोल फीगर और मूल्य पहले ही भरा जाता है। इससे पेट्रोलपम्प कर्मी की मनमानी और चीटिंग की गुंजाइश बेहद कम है।
बहुत तेज चलने वाले मीटर से रहे सावधान
पेट्रोल ऑर्डर किया और मीटर बहुत तेज चला तो समझिए कुछ गड़बड़ है। पेट्रोलपंपकर्मी को मीटर की स्पीड नार्मल करने को कहें। हो सकता है तेज मीटर चलने से आपकी जेब कट रही हो।
पेट्रोल ऑर्डर किया और मीटर बहुत तेज चला तो समझिए कुछ गड़बड़ है। पेट्रोलपंपकर्मी को मीटर की स्पीड नार्मल करने को कहें। हो सकता है तेज मीटर चलने से आपकी जेब कट रही हो।
गाड़ी में तेल डलवाते समय रखें पैनी नजर
कार वाले जरूर इस बारे में जान लें क्योंकि वही इसके ज्यादा शिकार बनते हैं। दरअसल, कारवालों को पेट्रोल/डीजल भरवाते समय सतर्क रहने की जरूरत है इसके लिए चाहे उन्हें गाड़ी से नीचे नहीं उतरना पड़े। क्योंकि अगर आप गाड़ी से नहीं उतरते तो पेट्रोल डालने वाले सेल्सकर्मी इस बात का फायदा उठाते हैं। पेट्रोल भरवाते समय कार से उतरें और मीटर के पास खड़े हों और सेल्सकर्मी की सारी गतिविधियों को देखें।
कार वाले जरूर इस बारे में जान लें क्योंकि वही इसके ज्यादा शिकार बनते हैं। दरअसल, कारवालों को पेट्रोल/डीजल भरवाते समय सतर्क रहने की जरूरत है इसके लिए चाहे उन्हें गाड़ी से नीचे नहीं उतरना पड़े। क्योंकि अगर आप गाड़ी से नहीं उतरते तो पेट्रोल डालने वाले सेल्सकर्मी इस बात का फायदा उठाते हैं। पेट्रोल भरवाते समय कार से उतरें और मीटर के पास खड़े हों और सेल्सकर्मी की सारी गतिविधियों को देखें।