नयी दिल्ली । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और श्रीमान भरोसेमंद के नाम से मशहूर राहुल द्रविड को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण अभियान का व्रांड एंबेसेडर नियुकत किया है। मंत्रालय के अतिरिकत सचिव सी के मिश्रा ने आज इस आशय कीघोषणा की। उन्होंने कहा ..तम्बाकू नियंत्रण के लिए चलाई जा रही कारगर योजनाओं के बावजूद ध्रूमपान जारी है। द्रविड बेहद सम्मानित खिलाडी हैं और हमें उम्मीद है कि उनके जुडने से इस अभियान को फायदा होगा । विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2०25 तक तम्बाकू के इस्तेमाल में 3०फीसदी कटौती का लक्ष्य रखा है और इसकी प्राप्ति के लिए भारत की भूमिका अहम है।