टेक्नोलॉजी
लोगों में प्रिवेट शेयरिंग के लिए अनोखा प्लेटफार्म बनेगा फेसबुक : मार्क जुकरबर्ग
वाशिंगटन : सोशल मीडिया का नाम सुनते ही हमारे जहन में एक ऐसा प्लेटफॉर्म आता है जहां हम अपनी बातों को पूरे विश्व के साथ साझा कर सकते हैं। हम जो भी पोस्ट अपडेट करते हैं या फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं वह उन लोगों तक भी पहुंचती हैं जिन्हें हम शायद निजी तौर पर नहीं जानते हों। सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक अब इसमें बड़ा बदलाव करने जा रहा है। कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि वह लोगों को पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग की जगह प्राइवेट कनवरसेशन की तरफ मुड़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। ऐसा होने पर वाट्सएप की तरह फेसबुक पर भी आपके पोस्ट व मैसेज आदि बहुत ही सीमित लोगों तक पहुंचेगे। फेसबुक को डिजिटल लिविंग रूम बनाने की बात करते हुए जुकरबर्ग ने कहा, ‘नए बदलाव के तहत यूजर ऐसे ही लोगों के साथ अपने पोस्ट साझा करेंगे जिन्हें वह अच्छी तरह जानते हैं।’