एजेंसी/ नई दिल्ली। अब फेसबुक और लिंक्डइन जैसी सोशलसाइट्स पर आपकी लोकप्रियता लोन दिलाने में मददगार साबित होगी। यानी जो शख्स फेसबुक पर जितना पॉपुलर है, उसे बैंकों से लोन लेने में उतनी ही आसानी होगी।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आपके कितने फ्रैंड्स हैं और कैसे फ्रैंड्स हैं, इस आधार पर बैंक आपकी ऋण पात्रता तय करेंगे। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जिन्होंने अभी-अभी नौकरी या कामधंधा शुरू किया है। बैंकों से जुड़ी कुछ एजेंसियों ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है।
जानें कैसे होगा फायदा
- एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, जो लोग चाहते हैं कि उनकी लोन एप्लिकेशन पर बैंक जल्दी प्रोसेस करे तो वे अपनी फेसबुक और लिंक्डइन के फ्रैंड्स की सूची जांच ले।
- फेसबुक पर अच्छी छवि वाले दोस्त रहे तो हो सकता है इस आधार पर आपके लोन की ब्याज दर भी कम हो जाए।
- जिस तरह इनकम टैक्स विभाग फेसबुक पर पोस्ट की गईं तस्वीरों पर ध्यान दे रहा है कि आपने छुट्टियों पर किस तरह पैसा खर्च किया।
- इसी तर्ज पर अब बैंक लोन चाहने वालों की ‘सोशलवर्थ’ पता कर रहे हैं। इससे उन्हें अंदाजा लग जाएगा कि सामने वाला डिफॉल्टर निकल सकता है या नहीं।
- क्रेडिटमंत्री के संस्थापक रणजीत पुंजा के मुताबिक, पहली बार लोन मांगने वालों के संदर्भ में यह कवायद खासी जरूरी है।
- ऐसे लोगों का क्रेडिट डेटा उपलब्ध नहीं होता है, तो उनके सोशल कनेक्शन बहुत कुछ कह जाते हैं।