मनोरंजन
लोहान हैं अकेली!

लास एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने किसी के साथ वक्त बिताने की बात से इंकार किया और जोर देकर कहा कि इस समय वह अकेली हैं। वेबसाइट ‘कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम’ के अनुसार हाल ही में लोहान का नाम मॉडल क्रि>यन आर्नो विलियम्स से जुड़ा था लेकिन लोहान का कहना है कि इस समय उनका कोई भी खास पुरुष मित्र नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन केआईआईएस 1०65 के अनुसार लोहान ने कहा ‘‘मेरा कोई पुरुष मित्र नहीं है और यह बात स्पष्ट है।’’ लोहान ‘मीन गल्र्स’ ‘फ्रीकी फ्राइडे’ और ‘हर्बी फुल्ली लोडेड’ जैसी फिल्मों में काम किया है। कुछ समय पहले तक लोहान लियाम नीसन के बेटे माइकल के साथ रिश्ते में थीं।