इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने गार्ड से क्लिपिंग डीलिट कराकर उसे नौकरी से निकाल दिया है। हालांकि पुलिस के आने से पहले ही उसे छोड़ दिया गया। पीड़िता इसकी शिकायत वूमेन पॉवर लाइन-1090 पर की, जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
वूमेन पॉवर लाइन 1090 की प्रभारी सीओ बबिता सिंह के मुताबिक, आरोपी का नाम आकाश वाल्मीकि है। वह केशव सिक्योरिटी एजेंसी में काम करता है। इसी एजेंसी के माध्यम से उसे लोहिया इंस्टीट्यूट में संविदा पर तैनात किया गया था।
इंस्टीट्यूट में भर्ती एक मरीज की तीमारदारी में लगी लड़की सोमवार को वॉशरूम गई तो उसे वहां पर कुछ संदिग्ध चीजें दिखाई दीं। साथ ही दरवाजे के पास एक झरोखा दिखा, जिसमें कैमरा छुपा कर रखा गया था।
युवती ने झरोखे से झांका तो उसे कैमरा दिखाई दिया। इसके बाद उसने बड़ी ही चालाकी से उसकी वीडियो क्लिप बना रहे संविदा कर्मचारी को भी दबोच लिया।