लो-कट टॉप्स पहनी फोटो लगाने का फायदा जान चौंक जाएंगे आप
जॉब आवेदन पर महिलाओं के लो-कट टॉप्स पहना हुआ फोटो लगाने से इंटरव्यू में बुलाए जाने के अवसर बढ़ जाते हैं। एक रिसर्च में ऐसा दावा किया गया है।
फ्रास में किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि अगर नौकरी के लिए आवेदन करने वाली महिलाएं जॉब आवेदन में रूढ़िवादी ड्रेसिंग की जगह लो-कट टॉप्स पहना हुआ फोटो फोटो लगाए तो इंटरव्यू में अपनी जगह सुरक्षित कराने के मौके अधिक होते हैं।
रिसर्च में महिलाओं के 200 जॉब आवेदनों को शामिल किया गया। रिसर्च में पता चला कि जिन महिलाओं ने मॉर्डन परिधान (लो-कट टॉप्स) पहनी हुई फोटो आवेदन में लगाई थी उनकी तादाद इंटरव्यू में रूढ़िवादी ड्रेस पहनने वाली महिलाओं की तुलना में 67 फीसदी ज्यादा थी।
रिसर्चर डॉ. सेवाग कर्टेशियन ने अपीयरेंस मैटर्स कांफ्रेंस में अपनी रिसर्च के निष्कर्षों को जाहिर किया। यह कांफ्रेंस बॉडी इमेज और विरूपता के लिए दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम था, जिसमें वेट लॉस सर्जरी से लेकर खानपान की आदतों तक के दुनिया के 200 विशेषज्ञ शामिल हुए।