राष्ट्रीय

लो तैयार हो गई दुनिया की सबसे बड़ी रेडियो दूरबीन

Captureचीन के गुइझोऊ प्रांत के पिंगटांग में बनी दुनिया की सबसे बड़ी रेडियो टेलीस्कोप ‘फास्ट’ की तस्वीरें सोमवार को जारी की गई। टेलिस्कोप 30 मई से काम करना शुरू कर देगा। ऑप्टिकल टेलीस्कोप से उलट यह विशालकाय रेडियो टेलीस्कोप इलेक्ट्रोमेग्नेटिक स्पेक्ट्रम की अलग-अलग फ्रीक्वेंसी पर काम करेगा। इससे खगोलीय पिंडों से निकलने वाले रेडिएशन का पता करने में मदद मिलती है। इसका रिफ्लेक्टर व्यास 500 मीटर और परिधि 1.6 किमी है। चीनी वैज्ञानिकों के मुताबिक यह टेलिस्कोप अंतरिक्ष के कमजोर और दूरगामी रेडियो सिग्नल्स को भी आसानी से रिसीव कर सकेगा।  इस दूरबीन से चीन अपने सुपर कंप्यूटर स्काईआई-1 को जोड़ेगा, जिससे प्रति सेकंड क्वाड्रीलियन कंप्यूटिंग ऑपरेशन संभव होगा।  ये हैं विशेषताएं500 मीटर है टेलीस्कोप के रिफ्लेक्टर का व्यास 1.6 किलोमीटर के दायरे में फैला है यह टेलीस्कोप, आबादी को किया था विस्थापित300 मीटर है प्यूरिटोरिको के अरबिको ऑब्जर्वेटरी स्थित टेलीस्कोप के रिफ्लेक्टर का व्यास4450 पैनल लगाए गए हैं इसे बनाने में

 

 
 

Related Articles

Back to top button