अजब-गजब

लो ब्लड शुगर से बेहोश हो गया बुजुर्ग, लोगों ने निपाह के डर से नहीं की मदद

निपाह वायरस का खौफ दक्षिण भारत के लोगों में इस कदर है कि किसी बेहोश या घायल आदमी की मदद करने से भी कतरा रहे हैं. ताजा मामला केरल के पेरंबरा टाउन का है. यहां कबाड़ इकट्ठा करने का काम करने वाला 60 वर्षीय शेखर सड़क पर अचानक गिर पड़े.

उनका ब्लड शुगर लेवल लो हो गया था. उनकी नाक और मुंह से खून निकलने लगा. आसपास से कई लोग गुजरे और उन्हें देखा भी, लेकिन निपाह वायरस के खौफ के कारण कोई उनकी मदद को नहीं आया.

इसके बाद तीन घंटे तक शेखर सड़क पर पड़े रहे. आखिरकार आसपास की दुकानों पर बैठे लोगों की सूचना पर तालुक अस्पताल का स्टाफ पहुंचा और शेखर की मदद की.

गिरने की वजह से उनके सिर पर भी चोट लग गई थी, जिसका इलाज किया गया. इस बारे में डॉ प्रीतम शामिन का कहना है कि निपाह वायरस से सावधान रहना तो अच्छा है, लेकिन किसी दुर्घटना में घायल या बीमार को समय पर अस्पताल पहुंचना बेहद जरूरी है.

बता दें कि निपाह मनुष्‍यों और जानवरों में फैलने वाला एक गंभीर इंफेक्‍शन (वायरस) है. यह वायरस एन्सेफलाइटिस का कारण होता है, इसलिए इसे ‘निपाह वायरस एन्सेफलाइटिस’ भी कहा जाता है. ‘निपाह वायरस’ हेंड्रा वायरस से संबंधित है. यह इंफेक्‍शन फ्रूट बैट्स के जरिए फैलता है.

Related Articles

Back to top button