राज्य
लौटने को मजबूर हो गई पाकिस्तानी सेना
एजेंसी/ दो महीने से भी लंबे समय तक चलता रहा युद्ध अपने तीसरे और आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया था। युद्ध विराम की घोषणा के बावजूद ऊंचाई वाले सामरिक इलाकों से दुश्मन इक्का दुक्का गोले बरसा रहा था। हालांकि 10 जुलाई आने तक हालात कमोबेश पहले से शांत हो गए।
भारतीय सेना ने काकसर सब सेक्टर की चोटियों सहित प्वाइंट 5605, प्वाइंट 5280 और स्पर जंक्शन को दुश्मन से खाली करवाने के लिए खास आपरेशन चलाया। युद्ध विराम की घोषणा के चलते 5 जुलाई 1999 से चलाए गए ऑपरेशन को जुलाई के दूसरे सप्ताह में तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा था।
नौ जुलाई की रात से घुसपैठिए और पाकिस्तानी सेना की टुकड़ियों ने काकसर सब सेक्टर से वापस लौटना शुरू कर दिया। दस जुलाई की सुबह तक ये प्रक्रिया जारी रही। भारतीय सेना ने इसी दिन काकसर सब सेक्टर की ऊंची चोटियों को पूरी तरह से खाली करवाकर फिर से अपना कब्जा स्थापित कर लिया।