मनोरंजन
लौट आया ‘बाहुबली’, देखें ‘बाहुबली द कंक्लूजन’ की पहली झलक

साल 2015 में आई यादगार फिल्म ‘बाहुबली’ की सीक्वल ‘बाहुबली द कंक्लूजन’ यानी ‘बाहुबली 2’ का लोगो रिलीज कर दिया गया है। डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने ट्विटर के जरिये इसे शेयर करते हुए लिखा है, “बाहुबली 2 द कंक्लूजन का फर्स्ट लुक प्रभास के जन्मदिन से एक दिन पहले 22 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।
साथ ही राजामौली ने अपने ट्वीट में ‘Why Katappa Killed Baahubali'(कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा) के शॉर्टफॉर्म WKKBको हैशटैग बनाकर लिखा है। बाहुबली अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी।
दर्शकों को बाहुबली-2 का बेसब्री से इतंजार है। फिल्म में प्रभास के अलावा राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन भी अहम भूमिका में होंगे। फिल्म की शूटिंग लगभग अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है लेकिन इसको लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।