लज़ीज़ तवा पनीर सेंडविच बनाये 5 मिनट में
गर्मियों कि छुटियो में जब बच्चे बार-बार कुछ नया खाने के लिए मांगते है तो उनके मन को खुश कर देने वाला डिश बनाने में कभी कभी ज्यादा टाइम लग जाता है | आज हम आपको बताने जा रहे है तवा पनीर सेंडविच |यह खाने में बहुत टेस्टी होते है. इसे खाकर आपके बच्चे खुश हो जाएंगे और इससे बनाने में टाइम भी नहीं लगेगा |
सामग्री : ब्रेड स्लाइस,पनीर,प्रोस्सेड चीज़,काली मिर्च पाउडर,बटर,नमल स्वादानुसार |
विधि : पहले हम ब्रेड लेंगे और उसके कोने काट कर अलग कर देंगे | अब पनीर लेकर उसके पतले स्लाइस कर लेंगे |अब हम ब्रेड पर थोड़ा सा बटर लगाएंगे और पनीर के स्लाइसेस को सारी ब्रेड पर रख देंगे |अब ब्रेड स्लाइस पर प्रोस्सेड चीज़ क्रश करके बिछा दीजिये | अब उसके ऊपर थोड़ी-सी काली मिर्च पावडर और नमक बुरक़े |अब दूसरी ब्रेड रखकर कवर कर दे |अब हम तवे मे थोड़ा सा घी लगाकर उसको गर्म करेंगे और सेंडविच को दोनों तरफ से अच्छे से सेक लेंगे | लीजिये तैयार है हमारा तवा पनीर सेंडविच .
आप चाहे तो इसे जैम या कैचअप के साथ सर्वे करके सबको खुश कर सकते है |