जीवनशैली
लड़कियों को नहीं होती प्यार की कदर, भरपूर प्यार मिलने के बाद भी तोड़ जाती दिल
आजकल प्यार मोहब्बत सिर्फ कागजी पन्नो में ही खूबसूरत लगता है बहुत से कपल जो नए रिश्ते को पाकर बहुत खुश नजर आते हैं कुछ ही दिनों में उनका ब्रेकअप देखने को मिलता हैं, ब्रेकअप का कारण छोटी छोटी वजह हैं जो लड़कियों को बेवफा बनने पर मजबूर कर देती हैं।
* बहुत सी लड़कियों को अपनी लाइफ अपने तरह से जीना अच्छा लगता हैं इसलिए ज्यादा ख्याल रखने वाले लड़को से भी लड़कियां पीछा छुड़ाने के लिए ब्रेकअप कर लेती हैं।
* बहुत से लड़के प्यार में इस कदर डूब जाते हैं की अपनी बुरी अच्छी आदतों के अलावा पुरानी एक्स गर्ल्फ्रेंड के साथ रिश्ते और ब्रेकअप की वजह अपनी नयी महबूबा को बता देते हैं जिसके कारण बहुत सी लड़कियां सोचती हैं की यह लड़का वक्त आने पर मुझे भी छोड़ देगा यही वजह ब्रेकअप की बनती हैं।
* ज्यादा रोक-टोक और कानून नियम लगाने वाले लड़के भी लड़की के ब्रेकअप का शिकार हो जाते हैं।
* बहुत से लड़के जो अपने ही काम में मस्त रहते हुए गर्ल्फ्रेंड के मैसेजेस और कॉल का जवाब देना बंद कर देते हैं उनसे भी लड़कियां दूर चली जाती हैं।