उत्तर प्रदेश

लड़कों से कहीं ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रही हैं लड़कियां -राम नाईक

हलवासिया हाॅल कम एक्टिविटी सेन्टर का उद्घाटन

लखनऊ : पूर्व महापौर स्व0 बेणी प्रसाद हलवासिया की 89 वीं जयन्ती पर आज नवयुग रेडियन्स स्कूल, जानकीपुरम, लखनऊ के छात्रों द्वारा स्थापना दिवस फाउन्डर्स डे के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल राम नाईक के आगमन पर राष्ट्रीय गीत वन्देमात्रम छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। बी.पी. हलवासिया एजूकेशनल सोसायटी के सचिव श्री सुधीर एस. हलवासिया ने मुख्य अतिथि तथा आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि  नाईक ने अपनी कार्यशैली एवं पारदर्शिता से ’ लाट साहबी’ का मिथक तोड़ प्रदेश की जनता के मन में विशिष्ट पहचान बनायी है एवं कुलाधिपति के रूप में विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु सार्थक प्रयास भी किये। हलवासिया ने बताया की यह एक चैरिटेबिल विद्यालय है जहां बच्चों को शिक्षा के अतिरिक्त सेल्फ डिफेन्स एवं कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।
स्कूल के छात्रों द्वारा स्वागत् गीत एवं रंग-बिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम ’देश प्रेम के रंग’ प्रस्तुत किया गया। श्री राम नाईक मा0 राज्यपाल जी ने बटन दबाकर हलवासिया हाॅल कम एक्टिविटी सेन्टर का औपचारिक उद्घाटन / लोकार्पण किया। मुख्य अतिथि द्वारा टीचरों को सम्मानित किया गया एवं 21 छात्रों को पारितोषिक वितरण किया गया। छात्रों द्वारा कढ़ाई किया गया शाॅल एवं बनाया गया कोलार्ज मुख्य अतिथि को भेंट किया गया। अपने उद्बोधन में श्री राज्यपाल जी ने कहा की बड़ी प्रसन्नता है कि नवयुग रेडियन्स स्कूल के हलवासिया हाॅल कम एक्टिविटी सेन्टर का उद्घाटन करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है मुझे स्मरण है कि राज्यपाल के नाते गत् वर्ष मैंने राजेन्द्र नगर, नये ब्लाक का भी उद्घाटन किया था और आज नवरात्र के पर्व पर इस हाॅल का उद्घाटन कर रहा हूँ। आज मुझे स्कूल की छात्राओं एवं अध्यापिकाओं का अभिनन्दन करने को मिला है। मैं हर अवसर पर कहता हूँ कि आज समाज में लड़को से कहीं ज्यादा लड़किया बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेल का। सेना में भी लड़कियों की भर्ती बड़ी तेज गति के साथ हो रही है और अब तो देश की रक्षामंत्री भी एक महिला है।
विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री के.एल. गुप्ता ;पूर्व डी.जी.पीद्ध उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति कमल किशोर, जनरल वी.एम. कालिया, पूर्व महापौर दाऊ जी गुप्ता, न्यायामूर्ति अनुराग कुमार, केन्द्रीय विद्यालय उप-आयुक्त अनिल पन्त, अनिल कुमार गोयल, मिनी पण्डित, धु्रव हलवासिया, अवधेश गुप्ता, नीलम तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य बी. सिंह ने धन्यवाद् ज्ञापन प्रेषित किया। इसके पूर्व एच.ए.एल. के सामने बेणी प्रसाद हलवासिया स्मृति वाटिका में स्व0 बेणी प्रसाद हलवासिया की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं प्रसाद वितरण हुआ।

Related Articles

Back to top button