फीचर्डराष्ट्रीय

वंदे मातरम नहीं गाने पर स्कूल में मचा बवाल, मुस्लिम टीचर ने कहा….

बिहार के एक स्कूल में ‘वंदे मातरम’ को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। जहां पर कटिहार जिले के एक प्राथमिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर वंदे मातरम नहीं गाने को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कटिहार जिले के एक प्राथमिक स्कूल में शिक्षक अफज़ल हुसैन द्वारा 26 जनवरी को कटिहार में ‘वन्दे मातरम्’ गाने से इंकार किए जाने की खबर सामने आ रही है। इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्थानीय लोगों ने स्कूल पर हमला बोल दिया।
इस घटना को लेकर टीचर अफजल हुसैन का कहा कि उन्होंने वंदे मातरम नहीं गाया, क्योंकि यह उनके धार्मिक आस्था के खिलाफ है। आगे कहा कि संविधान में ऐसे कहीं नहीं लिखा है कि वंदे मातरम गाना जरूरी है।
जिसको लेकर बिहार के शिक्षामंत्री ने कहा कि अगर इस तरह की कोई घटना सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान कतई क्षम्य नहीं है।

Related Articles

Back to top button