वक्फ बोर्ड की जमीन साैदा मामले में राज्यमंत्री मोहसिन रजा बर्खास्त
लखनऊः शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने सफीपुर के वक्फ आलिया बेगम की जमीन बेचने के इल्जाम में मुतवल्ली मोहसिन रजा को बर्खास्त कर दिया। मोहसिन प्रदेश में वक्फ एवं हज विभाग के राज्यमंत्री भी हैं। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के प्रवक्ता आबिद रजा का कहना है कि वक्फ आलिया बेगम के पूर्व मुतवल्ली मोहसिन रजा वक्फ सम्पत्ति व पारिवारिक कब्रिस्तान बिकवाने के दोषी पाये हैं। बोर्ड ने मोहसिन रजा को मुतवल्ली पद से बर्खास्त कर वक्फ को सीधे बोर्ड के नियंत्रण में ले लिया है। निरीक्षक वजीर हसन को इसका प्रशासक नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा बोर्ड की अनुमति के बिना पूर्व में बेची, खरीदी गई वक्फ संपत्तियों की शिकायतों पर चल रही सुनवाई में से वक्फ मोती मस्जिद, हुसैनाबाद के प्रकरणों का निस्तारण कर दिया है। बेची गई वक्फ संपत्ति का कब्जा वापस लेने के लिए जिलाधिकारी को वक्फ बोर्ड की धारा-52(क) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराये जाने के भी आदेश जारी कर दिये हैं।
साजिश के तहत झूठा इल्जाम लगाया जा रहा -मोहसिन रजा
दूसरी ओर राज्यमंत्री का कहना है कि यह वक्फ उनके परिवार का है। प्रकरण अदालत में विचाराधीन है। साजिश के तहत झूठा इल्जाम लगाया जा रहा है।