स्वास्थ्य
वजन घटाने में मदद करेगा कुट्टू का आटा, इस तरह खाएं
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/10/buckwheat_1475819583.jpeg)
![buckwheat_1475819583](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/10/buckwheat_1475819583-300x300.jpeg)
कुट्टू के आटे में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो वजन घटाने में मदद करता है। इसे खाने के बाद भूख का अहसास नहीं होता।
कुट्टू के आटे में इन्सुलिन बढ़ाने की क्षमता होती है। अगर आप शुगर की बीमारी से पीड़ित हैं तो कुट्टू का आटा जरूर खाएं।
अगर आपको गठिया रोग की समस्या है तो हम आपको बता दें कि कुट्टू का आटा खाने से इससे भी निजात पा सकते हैं। इसमें मैग्नीज और प्रोटीन पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है।
एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि नियमित तौर पर कुट्टू का आटा खाने से महिलाएं स्तन कैंसर से बच सकती हैं।