ज्ञान भंडार

‘वजीर’ का गाना तू मेरे पास हुआ रिलीज, देखें वीडियो

wazir-movie-new-song-tu-mere-pass-566bdfd06ac45_lबॉलीवुड के ऑलराउंडर कलाकर फरहान अख्तर और महानायक अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ‘वजीर’ का गाना ‘तू मेरे पास’ रिलीज किया गया है। यह गाना अदिति राव हैदरी और फरहान पर फिल्माया गया है।

इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जो एक्शन और थ्रिलर से भरा हुआ था। फिल्म में जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश और एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी मुख्य किरदार में हैं।

फरहान और जॉन कमांडो अधिकारियों के रूप में नजर आएंगे। बिग बी तेज दिमाग के साथ एक शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं।

डायरेक्टर बिजॉय नांबियार की डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म अगले साल 8 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

देखें गाना:

'TU MERE PAAS' Video Song | WAZIR | Amitabh Bachchan, Farhan Akhtar, Aditi Rao Hydari

 

Related Articles

Back to top button