ज्ञान भंडार
वज्रपात से अब तक 14 लोगों की गई जान
RANCHI : राज्य भर में वज्रपात होने से 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। गौरतलब है कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बुधवार को इसको चेतावनी भी जारी की गई थी।
चेतावनी में रांची और आस पास के लोगों को वज्रपात से बचने की खास सलाह दी गई थी। रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में योगदा कॉलेज के पास रुपेश राय की मौत बुधवार दोपहर बिजली गिरने से हो गई। घटना तब घटी जब जगन्नाथपुर मंदिर के सामने मैदान में वो मवेशी को चरा रहा था।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के लोग मृतक के घर पहुंचे। आपदा प्रबंधन विभाग ने मुआवजा के लिए कागजी कार्रवाई पूरी की।
वहीं, साहिबगंज में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई तो गढ़वा के मेरोल और रमना थाना क्षेत्र में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। गुमला में दो की मौत बिजली गिरने से हुई। उधर रामगढ़ में स्कूल से लौट रही एक छात्रा बिजली की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।