वनप्लस 5 से ज्यादा दमदार है मोटोरोला की इस फोन की बैटरी
मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन मोटो E4 प्लस लाने की तैयारी में है. यह स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने ट्विटर पर जारी एक टीजर में जानकारी दी है. उम्मीद है कि इसके साथ ही मोटोराला मोटो E4 भी लॉन्च कर सकता है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत होगी इसकी बैटरी जो कि 5000mAh है, जो कि हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस 5 की बैटरी(3,300mAh) से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: एयरटेल दे रहा है ‘मॉनसून सरप्राइज ऑफर’, हर महीने मिलेगा 10 GB फ्री डेटा
फीचर्स की बात करें तो मोटो E4 प्लस ऐंड्रॉएड 7.1 नूगा पर काम करता है. इसमें 5.5 इंच का HD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्युशन 720×1280 पिक्सल्स है. इसमें 1.4 GHz कॉड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा है.
इसमें 2 GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
बता दें कि मोटो E4 और E4 प्लस दोनों ही स्मार्टफोन पिछले हफ्ते अमेरिका में लॉन्च किए गए थे. E4 की कीमत लगभग 8,300 रुपए और E4 प्लस की कीमत 11,600 रुपए रखी गई है.