राष्ट्रीय

वरिष्ठ नेताओं के बयान पर बोले वेंकैया नायडू, पार्टी में उठाते मुद्दा

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
venkaiyaनई दिल्ली: बिहार चुनाव में करारी हार के बाद बीजेपी नेतृत्‍व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने वाले पार्टी के बुजुर्ग नेताओं के मान-मनौव्‍वल की कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में अब नया नाम केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए वरिष्‍ठ नेताओं की टिप्पणी पर बयान दिया है जिसकी चर्चा जोरों पर है। नायडू ने कहा कि इन नेताओं को सार्वजनिक रूप से मुद्दा नहीं उठाना चाहिए था। इन्हें इन मुद्दों पर पार्टी फोरम में बात करनी चाहिए। गौररतब है कि दो दिन पहले बीजेपी के चार बड़े नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और शांता कुमार ने सीधे-सीधे शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि पार्टी को कमज़ोर किया गया। आम राय की अनदेखी की गई और दिल्ली के नतीजों से सबक नहीं लिया गया इसलिए बिहार में हारे।

Related Articles

Back to top button