राज्यराष्ट्रीय

वरिष्ठ पत्रकार एन यादव के निधन पर शोेक

NK Yadavलखनऊ । राजधानी लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार एन यादव का आज रविवार को सुबह हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया. वे हिंदी दैनिक आज के ब्यूरो प्रमुख पद पर कार्यरत थे। एन यादव के निधन पर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मालूम हो पत्रकारों की कल्याणकारी संस्था जर्नलिस्ट्स वेलफेयर सोसाइटी में भी एन यादव काफी सक्रिय थे। एन यादव के निधन पर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष रतन कुमार दीक्षित एवं प्रान्तीय महामंत्री रमेश चंद जैन ने दिवंगत आत्मा के प्रति शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह उनके परिजनो को इस दुःख की घडी में साहस प्रदान करे। उपजा के वरिष्ठ पत्रकार दादा पी0के0राय, अजय कुमार,पी0बी0वर्मा, प्रमोद गोस्वामी, वीरेन्द्र सक्सेना, सर्वेश कुमार सिंह,मंगल सिंह, सुशील सहाय,सुनील त्रिवेदी आदि पत्रकारों ने भी एन यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button