वरिष्ठ सीपीएम नेता और पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का देहांत
नई दिल्ली : पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का 89 साल की उम्र में निधन हो गया।किडनी की समस्या के कारण उन्हें बीते 10 अगस्त को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी और डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी 10 बार लोकसभा सदस्य रह चुके थे, उनके पिता निर्मल चंद्र चटर्जी अपने जमाने के मशहूर वकील थे। वह अखिल भारतीय हिंदू महासभा के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे, हालांकि सोमनाथ चटर्जी ने अपने पिता के रुख से अलग जाकर वामपंथी राजनीति की तरफ कदम बढ़ाया और 1968 में सीपीएम के साथ राजनीतिक करियर की शुरुआत की।
चटर्जी 1971 में वह पहली बार सांसद चुने गए। हालांकि वर्ष 2008 में सीपीएम ने अपने इस सबसे वरिष्ठ सांसद को पार्टी से निष्कासित कर दिया। दरअसल उस वक्त भारत-अमेरिका परमाणु समझौता विधेयक के विरोध में सीपीएम ने तत्कालीन मनमोहन सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। सोमनाथ चटर्जी तब लोकसभा अध्यक्ष थे और पार्टी ने उन्हें भी स्पीकर पद छोड़ने के निर्देश दिए, पर वह नहीं माने, जिसके बाद पार्टी ने उनके खिलाफ यह कदम उठाया।