मनोरंजन
वरुण-जॉन की ‘ढिशूम’ का धमाकेदार पोस्टर रिलीज
वरुण धवन और जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म ‘ढिशूम’ का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है। पोस्टर में दोनों कलाकार काफी टशन में नजर आ रहे हैं। फिल्म में कबीर और जुनैद बने जॉन और वरुण की फिल्म के पोस्टर से लग रहा है कि फिल्म अपनी नाम की तरह ही होगी। वरुण पोस्टर में कुत्ते के साथ हैं, तो जॉन सिगरेट पीते दिख रहे हैं।
जॉन अब्राहम ने अपने ट्विटर से पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है ‘सोमवार की सुबर में जुनैद और कबीर’। फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी। जॉन अब्राहम का ट्वीट