मनोरंजन
वरूण धवन ने टि्वटर पर शेयर किया ‘दिलवाले’ का दूसरा टीजर !
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: अगले महीने 18 दिसंबर को रोहित शेट्टी द्धारा निर्देशित फिल्म दिलवाले रिलीज होने को है। फिल्म की शूटिंग के बाद अब फिल्म कास्ट प्रमोशन को जुट गई है।
शाहरूख और काजोल को लम्बे समय बाद एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर देखने की फैन्स की हरसत पूरी होने को है।
हाल ही में शाहरूख ने इस फिल्म की कुछ तस्वीरे अपने टि्वटर से शेयर की थी जिन्हें देखकर ये उम्मीद जताई जा रही थी।
ये फिल्म शाहरूख और काजोल के फुल रोमांस से भरी होगी। अब हाल ही में फिल्म का डी की शेप में लोगो जारी किया गया फिर उसका मोशन ट्रीजर जारी किया गया और अब वरूण धवन ने अपनी टि्वटर से इस फिल्म का दूसरा मोशन टीजर शेयर किया है। बता दें फिल्म में कृति सेनन और वरूण धवन भी मुख्य भूमिका में है।