टॉप न्यूज़
वर्करों में हाथापाई, केजरीवाल का पुतला फूंका
पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में बगावत इस कदर बढ़ गई, नौबत अब हाथापाई तक पहुंच गई है। ये बगावत सुच्चा सिंह छोटेपुर को पंजाब के कन्वीनर पद से हटाने के बाद से शुरू हुई है।
सुच्चा सिंह छोटेपुर को हटाए जाने के बाद उनके समर्थकों का गुस्सा थम नहीं रहा। नवांशहर में वीरवार दोपहर आप कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का पुतला फूंका और टोपियां जलाई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि टोपियां जलाकर उनके सिर से बोझ उतर गया है।