फीचर्डराष्ट्रीय

वर्दी पुलिस की लेकिन हरकतें गुंडों वाली …

img_20161003105356RANCHI : PCR-27 के पुलिसकर्मी दीपक उरांव ने मोरहाबादी मैदान में एक युवक की डंडे से अंधाधुंध पिटाई कर उसके पैर तोड़ दिए। बाद में आधा घंटा तक पेट्रोलिंग करने के बाद उसे रिम्स में लाकर छोड़ दिया़, जहां उसका इलाज चल रहा है़।

उसके दोनों पैर सहित पूरे शरीर पर डंडा से पिटाई के जख्म हैं। युवक का नाम उपेंद्र यादव बताया जा रहा है जो न्यू एरिया मोरहाबादी, एदलाहातू का रहनेवाला है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही उपेंद्र यादव के पिता, उसका भाई व अन्य परिजन रिम्स पहुंचे। परिजनों का कहना है कि मेरे बेटे को उग्रवादियों की तरह पीटा गया है। 
फिलहाल, पुलिस ने भी रिम्स पहुंच कर घटना की जानकारी ली बरियातू थाना प्रभारी डीके श्रीवास्तव ने कहा कि यदि उपेंद्र यादव ने गलती की थी, तो उसे उठा कर थाना लाना चाहिए था। पिटाई करने का अधिकार किसी को नहीं है। 
वहीं, उपेंद्र ने बताया कि रविवार शाम सात बजे के करीब वो अपने दोस्तों के साथ शराब लेकर मोरहाबादी मैदान में बैठा ही था कि उसी समय PCR-27 वहां पहुंचा और बेदर्दी से पिटाई कर दी।
 

Related Articles

Back to top button