नई दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से सीख लेते हुए सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने मंगलवार को अपने अधिकारियों एवं जवानों को उनके संबोधन के बाद तालियां नहीं बजाने का निर्देश दिया। जनरल सुहाग ने एक सैन्य कार्यक्रम में अपने संबोधन में एक दौर की वाहवाही के बाद कहा कि जब मैं अपना भाषण खत्म कर लूं, तो कृपया तालियां नहीं बजाएं। उसके बाद हम वर्दी में तालियां नहीं बजाने के शिष्टाचार का पालन करेंगे। जनरल ने यह भी कहा कि वह अपने संबोधन की शुरुआत में इसका जिक्र करना भूल गए थे। उन्होंने पर्रिकर का भी उल्लेख किया, जिन्होंने पिछले महीने कमांडर के सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा था कि उनकी सोच है कि वर्दीधारी सैनिक किसी व्यक्ति के संबोधन के बाद तालियां नहीं बजाते हैं।