फीचर्ड

वर्ल्ड कप टी-20 : रहाणे, पांड्या, पवन नेगी को मिली जगह, मनीष पांडे रहे अनलकी

teamindia_gfx2_650_635902805408467281दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को वर्ल्ड टी-20 और एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया। टीम में अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या और पवन नेगी को जगह दी गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में शानदार शतक लगाने वाले मनीष पांडे अनलकी रहे।

वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए एक ही टीम रखी गई है-
एशिया कप व वर्ल्ड टी-20 के लिए टीम इंडिया : एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित, रैना, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, मोहम्मद शमी, पवन नेगी, हरभजन सिंह।

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ इस वक्त उसकी सबसे बड़ी ताकत हैं। बल्लेबाज़ी क्रम पूरी तरह संतुलित नज़र आ रहा है और हर बल्लेबाज़ अपनी बैटिंग पोजिशन में एक मैच विनर खिलाड़ी है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे में हार ज़रूर हुई, लेकिन टी-20 में हमने क्लीन स्वीप कर दिया।

पांडे-रहाणे में थी टक्कर
अजिंक्य रहाणे और मनीष पांडे में से किसी एक को ही टीम इंडिया में जगह मिलने की उम्मीद थी। हुा भी ऐसा ही। रहाणे जगह बनाने में कामयाब रहे, जबकि पांडे को जगह नहीं मिल सकी।

Related Articles

Back to top button