वर्ल्ड कप में खूब गरजीं जूनियर शूटर की बंदूकें
एंजेंसी/ नई दिल्ली: जर्मनी में हुई जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में भारतीय जूनियर शूटर्स छाए रहे। 29 अप्रैल से 5 मई तक हुए इस वर्ल्ड कप में भारत 3 स्वर्ण, 4 रजत, और 3 कांस्य पदक के साथ चौथे नंबर पर रहा। इस प्रतियोगिता में 48 देशों ने हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों के नाम भेजे थे, जिसमें 24 देशों ने आखिरकार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
इस वर्ल्ड कप में इटली (7 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य) पहले नंबर पर, रूस (5 स्वर्ण, 6 रजत और 9 कांस्य) दूसरे नंबर पर और जर्मनी (5 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य) के साथ तीसरे नंबर पर रहा। भारत ने 3 स्वर्ण के साथ कुल 10 पदक अपने नाम किए।
भारत के लिए रितुराज सिंह ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में निजी और टीम प्रतियोगिताओं का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। शिवम शुक्ला ने पिस्टल प्रतियोगिताओं में 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीते जबकि अर्जुन दास ने एक स्वर्ण और 1 कांस्य पर कब्ज़ा जमाया। जूनियर महिला वर्ग में यशस्विनी सिंह देसवाल ने 2 रजत पदक जीते. अगला वर्ल्ड कप 19 मई से म्यूनिख़ में खेला जाएगा।