ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप में 16 जून को होने वाले भारत-पाक मैच पर संकट!


नई दिल्ली : पुलवामा में पिछले दिनों आतंकवादियों के सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवानों के शहीद होने से देशभर में जबर्दस्‍त आक्रोश है। इस हमले के बाद भारत सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं तो अब 30 मई से इंग्‍लैंड में शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की पाकिस्‍तान से न खेलने की बात जोर पकड़ने लगी है। इस वक्त बीसीसीआई मौजूदा हालातों के मुताबिक 16 जून को मैनचेस्‍टर में होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्‍तान के साथ खेलने से इनकार कर सकती है। पाकिस्‍तान के साथ न खेलने की बात की शुरुआती क्रिकेट क्‍लब ऑफ इंडिया से शुरू हुई। इसके सचिव सुरेश बाफना ने पुलवामा हमले के बाद कहा, ‘टीम इंडिया को आगामी वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के साथ नहीं खेलना चाहिए। इससे पहले क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले का विरोध जताते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पोस्टर ढक दिया है। वहीं मोहाली क्रिकेट स्टेडियम से भी पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पोस्टर हटा लिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button